टेक्नोलॉजी

सावधान! फोन कवर से हो जाएं सतर्क, हो सकते हैं ये नुकसान

Causes of Phone Cover – फोन कवर आपके फोन का दुश्मन बन सकता है। इससे फोन में ओवरहीटिंग और स्लो चार्जिंग की परेशानी आ सकती है।

हम में से अधिकतर लोग फोन को प्रोटेक्ट करने के लिए बैक कवर का इस्तेमाल करते हैं। आप में से कई ने ऐसी खबरें भी पढ़ी होंगी की कवर लगाना सही नहीं है लेकिन इसे माना नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की ऐसा क्यों बोला जाता है की फोन को कवर लगआकर इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।

Causes of Phone Cover कवर ऐसी कई परेशानियां लेकर आ सकता है जो आपको एक बार में ना दिखे या पता चले।

Beware Using Phone Cover May Cause Overheating And Slow Charging
Beware Using Phone Cover – फोन कवर से हो जाएं सतर्क, हो सकते हैं ये नुकसान

क्यों नहीं लगाना चाहिए फोन का बैक कवर?

  • फोन की हीट निकलने में कवर की वजह से परेशानी हो सकती है। इससे फोन में आपको औसत से ज्यादा हीटिंग परेशानी देखने को मिल सकती है। फोन ज्यादा हैंग और लैग करना शुरू हो सकता है।
  • कवर की वजह से चार्जिंग की स्पीड भी कम हो सकती है।
    फोन के कवर की क्वालिटी के सही ना होने पर बैक्टीरिया या जर्म्स उस पर बने रह सकते हैं। अगर कवर में मैगनेट भी है तो इससे GPS और कंपास में परेशानी आ सकती है।
  • जाहिर है कवर से फोन का डिजाइन और लुक तो चुप ही जाता है। इसी के साथ कवर लगने पर स्मार्टफोन अच्छी सिग्नल स्ट्रेंग्थ के लिए ज्यादा पावर का इस्तेमाल करता है। इसके कारण यह ज्यादा हीट जनरेट करता है और ज्यादा रेडिएट करता है।
  • अब यह कहना भी गलत होगा की कवर लगाने के नुकसान ही नुकसान हैं। अगर आपका फोन ग्लास बैक का है तो यह पैनल टूटने से बचाता है। डिवाइस को प्रोटेक्ट भी करता है।
  • अगर डिवाइस का रियर प्लास्टिक या मेटल का है तो यह स्क्रैच लगने से बचाता है और डिवाइस का भी बचाव करता है।

जरूर पढ़ें – Nokia ने लॉन्च किया काफी तगड़ा Smartphone! कीमत सिर्फ 10 हजार रुपये, दिए हैं धांसू बैटरी और कैमरा

क्या है फिर समाधान?

ऐसे बैक कवर्स का इस्तेमाल करें जिसमें छेद हो। सिर्फ बम्पर केस यानी की सिर्फ फ्रेम का इस्तेमाल करें।

गर्मियों में स्मार्टफोन को चार्ज करते समय, गेमिंग करते समय, लम्बे समय के लिए वीडियो या फोटो शूट करते समय, GPS या मैप्स का इस्तेमाल करते समय, हॉटस्पॉट या वाईफाई का इस्तेमाल करते समय कवर हटा दें।

अपने बैक कवर को सैनिटाइजर से थोड़े-थोड़े दिनों में साफ करते रहे।

Liger E-Scooter: मुंबई की कंपनी ने पेश की दुनिया की पहली सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, सड़क में गिरने से बचाएगी, जानिए कीमत और फीचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button