योजनाNaukriन्यूज़

Business Idea : 22 का सामान 120 रूपए में बेंचे, शुरू करें ये Business! रोजाना होगी 2 हजार की कमाई

Business Ideas in Hindi: आपके पास 22 रूपए का कोई सामान और कोई व्यक्ति इसको 100 रूपए में ख़रीदे, तब आप क्या करोगे? मुझे मालूम है, आप उसको बेचोगे क्योंकि इसमें इतना मुनाफा हो रहा है। तो चलिए आज मैं आपको ऐसे ही चीज बताने जा रहा हु, जिसमे आपको 4 से 5 गुना फायदा मिलता है।  और अधिक जानने के लिए हमसे जुड़ें – Whatsapp Group

इस बिजनेस में होती है हमेसा बचत – There is only savings in this business.

गन्दी बिमारियों का घर होता है। इसीलिए कहा जाता है की “स्वच्छता के बिना जीवन संभव नहीं होता”। दोस्तों यह बिज़नेस झाडू है। झाड़ू को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। झाड़ू के बारे में तो सभी जानते हैं। इसे घर, ऑफिस, स्कूल, जिम आदि हर जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कभी न खत्म होने वाला Small Profitable Business है।

इस बिज़नेस को आप घर से ही शुरू कर सकते हैं।  इस बिज़नेस से, आप बड़ी मात्रा में सामान बेचकर अधिक मुनाफा कमा सकते है। अगर आप फुटकर में भी सामान बेचना चाहते हैं तब भी आपको फायदा होगा। और अगर आप wholesale business शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक गोदाम की आवस्यकता होगी जहाँ आप अपना सामान स्टोर कर सकें।

business idea broom making machine

लगेगी इतनी लागत

इस बिजनेस केबल को आप 7900 रुपए से शुरू कर सकते हैं। जिसमें आपको स्टार्टिंग किट मिलेगी जो झाडू बनाने की मशीन और 100 झाडू का कच्चा माल है। इसका मतलब है कि आपको मशीन के साथ 100 झाडू सिर्फ 7900 रुपये में मिल जाएंगे।

जरूर पढ़ें – सिंगल चार्ज में 50km प्रति घंटे की टॉप स्पीड Honda Activa Electric स्कूटर, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स

होगा ६० हजार तक प्रॉफिट

एक झाड़ू बनाने में करीब 24 रुपये का खर्च आता है। और अगर आप इसे थोक में बेचते हैं, तो यह ₹40 से ₹50 तक बिकता है। अगर आप इसे रिटेल करते हैं तो यह ₹100 से ₹120 तक में बिकता है। तो आपको होलसेल से 2 गुना और रिटेल से 4 से 5 गुना प्रॉफिट मिल सकता है।

अगर आप बड़े पैमाने पर बिजनेस करते हैं तो 100 झाडू बनाने में आपको 2200 रुपए का खर्च आएगा। और अगर आप झाडू को ₹50 में बेचते हैं तो वह ₹5000 में बिकेगा जिसमें आपको ₹2800 का लाभ होगा। यदि आप वही 100 झाड़ू ₹10,000 के खुदरा मूल्य पर बेचते हैं, तो ₹7800 का लाभ कमाते हुए, आप एक महीने में ₹50 से ₹60000 तक कमा सकते हैं।

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के खाते में किए ₹2000 रुपए जमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button