न्यूज़

आज़ाद भारत…विमान क्रैश…गुमनामी बाबा; ‘हिस्ट्री’ में हमेशा ‘मिस्ट्री’ बनी रही नेताजी की मृत्यु

Netaji Subhash Chandra Bose Birth Aniversary: नेताजी की मौत के बाद कई साल तक गुमनामी बाबा काफी सुर्ख़ियों में रहते थे. लोगों का मानना था कि वे यूपी में 1985 तक रह रहे थे।

Netaji Subhash Chandra Bose Birth Aniversary

जिसके लहू का हर कतरा मुल्क के खातिर, और इरादे आज़ाद है रखते… नाम काफी है दुश्मनों में खौफ़ के लिए…क्योंकि सुभाष चन्द्र बोस कभी मरा नही करते…. नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के इतिहास का वो नाम है, जिनके बिना आज़ाद भारत का सपना महज़ एक सपना रह जाता.

महात्मा गांधी की अहिंसा वाली सोच से बिलकुल अलग सोच रखने वाले नेताजी का मानना था कि आज़ादी ‘अहिंसा’ से नहीं ‘बल्कि शक्ति प्रदर्शन’ से मिलेगी. भारत के स्वर्णिम इतिहास के उसी प्रखर नायक की आज 127वीं जयंती है, जिसे देश ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मना रहा हैं. भारत को ‘आत्मनिर्भरता’ तक ले जाने वाले नेताजी की कहानी के कई ऐसे पन्ने थे जो कभी खुले ही नहीं…..

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन् 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माँ का नाम प्रभावती था। जानकीनाथ बोस कटक शहर के मशहूर वकील थे। अंग्रेज़ सरकार ने उन्हें रायबहादुर का खिताब दिया था।

नेताजी की मौत हमेशा बनी रही मिस्ट्री

18 अगस्त 1945 को नेताजी टोक्यो जाने वाले थे और इसी सिलसिले में जब वे रवाना हुए तब ताइहोकु हवाई अड्डे पर नेताजी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

लेकिन इस प्लेन क्रैश के बाद कभी भी उनके अवशेष नहीं मिले थे, जिसके बाद यह कयास लगाए जाते रहे हैं कि वे मरे नहीं थे जिंदा है। कहते हैं कि नेताजी जिंदा थे परंतु वे लोगों के सामने इसीलिए नहीं आ सके क्योंकि उन्हें अंग्रेज सरकार ढूंढ रही थी।

यह भी पढ़ें – Nokia ने लॉन्च किया काफी तगड़ा Smartphone! कीमत सिर्फ 10 हजार रुपये, दिए हैं धांसू बैटरी और कैमरा

गुमनामी बाबा

नेताजी की मौत के बाद कई साल तक गुमनामी बाबा काफी सुर्ख़ियों में रहते थे. लोगों का मानना था कि वे यूपी में 1985 तक रह रहे थे। कहा जाता है कि, तत्कालीन सरकार के अलावा नेताजी का परिवार भी जानता था कि गुमनामी बाबा से उनका क्या कनेक्शन है, लेकिन वे कभी इसका खुलासा नहीं करना चाहते थे।

Liger E-Scooter: मुंबई की कंपनी ने पेश की दुनिया की पहली सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, सड़क में गिरने से बचाएगी, जानिए कीमत और फीचर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button