Sahara India के सुब्रत रॉय की टेंशन हैं ले रही खत्म होने का नाम, जाने क्या है पूरा मामला?

Sahara India के मुखिया के खिलाफ उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और उत्तराखंड से लेकर राजस्थान तक मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. सहरा श्री के दिन गए जो कभी स्टारडम हुआ करते थे। उनकी टेंशन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। देशभर में सुब्रत रॉय के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. आखिर ये है पूरा मामला? सहारा श्री की समस्या दिन-ब-दिन क्यों बढ़ती जा रही है?
आइए समझते हैं। हाल ही में सहारा इंडिया कंपनी और उसके प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा की मुश्किलें बढ़ गईं। सेबी ने सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन और उसके प्रमुख सुब्रत को नोटिस भेजकर 15 दिन के भीतर 6 करोड़ 48 लाख रुपये जमा करने का आदेश दिया था.
उनके खिलाफ अब नई मुसीबत राजस्थान से आई है। अजमेर में कंपनी व मालिक समेत 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Sahara India: पूर्व कर्मचारी ने अजमेर में दर्ज कराया केस
सहारा कंपनी से जुड़ी आरती अग्रवाल राय ने अजमेर के विजय नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरती ने सहारा कंपनी, कंपनी के मालिक सुब्रत रॉय सहारा, उनकी पत्नी स्वप्ना रॉय समेत 22 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. शिकायत में आरती ने कहा है कि वह कंपनी के साथ प्रेरक के तौर पर काम कर रही थी। उसके जरिए कई लोगों ने सहारा की योजनाओं में निवेश किया। उनके अपने परिवार के सदस्यों ने भी इस योजना में निवेश किया था।
बिहार में गैर जमानती वारंट जारी
इससे पहले बिहार के नालंदा जिले की उपभोक्ता अदालत ने सुब्रत राय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. सहारा बैंकिंग के एक निवेशक ने नालंदा कंज्यूमर कोर्ट में सुब्रत राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामला सहारा बैंकिंग में निवेश में गड़बड़ी से जुड़ा था।
एक निवेशक ने उपभोक्ता अदालत में सुब्रत राय के खिलाफ मामला दायर किया था। इस मामले में राय को कई बार समन जारी किया गया लेकिन वह पेश नहीं हुए. इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया। बिहार पुलिस तब सहाराश्री की तलाश में लखनऊ पहुंची थी।
लखनऊ सहारा सिटी पहुंची पुलिस फोर्स
सहारा सिटी में सुब्रत की तलाश में लखनऊ में छापेमारी की गई. गोमती नगर इलाके में सहाराश्री के आवास पर 12 थानों की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही. दरअसल, सहारा की योजनाओं में निवेश करने वाले अब भी परेशान हैं. अभी तक निवेशकों को उनका पैसा वापस नहीं मिला है। सहाराश्री के भरोसे निवेशक रोज आंसू बहाने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें – Nokia ने लॉन्च किया काफी तगड़ा Smartphone! कीमत सिर्फ 10 हजार रुपये, दिए हैं धांसू बैटरी और कैमरा
वकील अजय टंडन ने कराया केस
इसके एक हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय टंडन ने उन्नाव की सदर कोतवाली में सुब्रत राय समेत 44 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उनके खिलाफ गबन और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अब मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला दर्ज होने के बाद सहारा कंपनी में काम करने वाले एजेंटों में हड़कंप मच गया है। वकील ने मामले में अवैध कर्ज, अवैध निवेश, अवैध शेयर पूंजी, जालसाजी का जिक्र किया।