Video

My story : रात के 12 बजे देवर के बिस्तर में चली जाती थी भाभी, पति को लग गई भनक, फिर जो हुआ…

भाभी मां के समान होती है। लेकिन इस कहानी में तो कुछ और ही है। मामला कानपुर का है। पति के सोने के बाद पत्नी अपने देवर के बिस्तर में चली जाती थी। पति को एक दिन शक हुआ और उसने सोने का नाटक किया। जाने पूरा मामला-

रात के 12 बजे देवर के बिस्तर में चली जाती थी भाभी, पति को लग गई भनक, फिर जो हुआ… आजकल बढ़ते जा रहे अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह कानपुर का है. इस मामले में पति के सोते ही पत्नी अपने प्रेमी के साथ बेड पर चली गई लेकिन तभी अचानक पति की नींद खुली तो उसने आपा खो दिया. उसके बाद उसने तेज धार वाले हथियार से पहले प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया, फिर पत्नी की भी हत्या कर दी.

रात के 12 बजे देवर के बिस्तर में चली जाती थी भाभी, पति को लग गई भनक, फिर जो हुआ…

my story sisterinlaw-used-to-go-to-brotherinlaws-bed-at-12
my story sisterinlaw used to go to brother in laws bed at 12

मेरी कहानी

इस मामले को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का बताया जा रहा है। मामले में कानपुर जिले में नर्वल थाना क्षेत्र के नरौरा गांव में यह खौफनाक घटना घटी और नरौरा गांव में रहने वाले युवक को शक था कि ”उसकी बुआ के लड़के और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं लेकिन उसे सबूत नहीं मिल रहा था।

ये भी पढ़ें : नहीं देखा होगा कभी आपने ऐसा स्टेज तोड़ परफॉर्म, देख कर हो जाएंगे दंग

वहीं इसी के कारण युवक का अपनी पत्नी से झगड़ा रोज होता था। वहीं एक दिन उसकी बुआ का लड़का युवक के घर आया और रुक गया। उसके बाद रात हुई तो सभी लोग हंसी-खुशी से खाना खाकर सो चुके थे, पर युवक को नींद नहीं आ रही थी क्योंकि उसे अपनी पत्नी पर शक था. उसके बाड़े जब बहुत रात हो गई तो युवक सोने का नाटक करने लगा। वहीं मौके की तलाश कर रही युवक की पत्नी और बुआ के लड़के को लगा कि घर के सभी लोग गहरी नींद में सो चुके हैं जिसके बाद दोनों एक बेड पर चले गए।

download-button

ये भी पढ़ें : देसी लड़की को चढ़ा डांस का भुत खेत में जाकर करने लगी डांस , भेड़ चराते हुए चाचा जी ने लिए मजे

वहीं सोने का नाटक करने वाला युवक उठा और बुआ के बेटे के कमरे में गया जहाँ वह अपनी पत्नी को उसके साथ देखकर अपना आपा खो बैठा। उसके बाद युवक ने घर मे रखे धारदार हथियार से पहले बुआ के लड़के पर हमला बोला और उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद युवक ने अपनी पत्नी के घर से भागने पर उसे भी मौत दे दी। इस मामले में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button