न्यूज़

Ullu App की इस वेब सीरीज में गंदे सीन की सारी हदें पार, परिवार के साथ देखने की न करें भूल

Top Ullu Web Series इस वेब सीरीज में गंदे सीन की सारी हदें पार, परिवार के साथ देखने की न करें भूल – दोस्तों लॉकडाउन के बाद से OTT प्लेटफार्म बहुत पॉपुलर हो रहे है और अगर आप वेब सीरीज देखने के शौंकीन हैं तो आज हम आपको कुछ वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने परिवार के साथ देखने की भूल ना करें। इन वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स की भरमार है।

Ullu App Ki Jalebi Bai Web Series

Ullu App Ki Jalebi Bai Web Series
Ullu App Ki Jalebi Bai Web Series

Ullu App Ki Jalebi Bai Web Series ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सस्पेंस, थ्रिलर से लेकर रोमांस और बोल्ड वेब सीरीज की भरमार है. ओटीटी पर हर व्यक्ति अपनी पसंद का कंटेंट देखना चाहता है. वहीं ओटीटी पर कुछ ऐसी वेब सीरीज और मूवीज भी हैं, जिसमें बोल्ड कंटेंट की भरमार है. जलेबी बाई जैसी वेब सीरीज में जमकर इंटीमेट सीन्स दिए गए हैं, ऐसे में इस सीरीज को फैमिली के साथ देखने की गलती ना करें, वरना शर्म के मारे पानी-पानी हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें : इस वेब सीरिज ने की सारी हदें पार, देखने से पहले अंदर से बंद कर लें कमरा

Watch Video

‘जलेबी बाई’ (Jalebi Bai) वेब सीरीज ने ओटीटी पर तहलका मचा दिया है, इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं. जलेबी बाई वेब सीरीज में जमकर इंटीमेट सीन्स दिए गए हैं, इन दिनों ऐसी वेब सीरीज और फिल्मों का चलन हो गया है जो फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखी जा सकती हैं।

‘जलेबी’ बाई वेब सीरीज (Jalebi Bai Web Series) को अडल्ट सर्टिफिकेट मिला हुआ है, इसे केवल 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को ही देखना चाहिए. जलेबी बाई वेब सीरीज में रिद्धिमा तिवारी ने एक बाई यानी नौकरानी का किरदार निभाया है. वह बाई ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर किसी भी हद तक गुजर जाती है।

‘जलेबी बाई’ वेब सीरीज के एक और दो सीजन में रिद्धिमा तिवारी ने जमकर बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए हैं. इन सीन्स को गलती से भी परिवार के सामने प्ले मत करिएगा।

‘जलेबी बाई’ के सीजन 3 में जलेबी बाई का किरदार प्रजाक्ता दुसाने ने निभाया है. सोशल मीडिया पर प्राजक्ता दुसाने की काफी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, एक्ट्रेस इंटरनेट की दुनिया में काफी एक्टिव रही हैं।

ये भी पढ़ें : MXPlayer की सबसे ग़ंदी वेब सीरीज, देखने से पहले ज़रूर लगा ले ईयरफ़ोन

यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू एप (IUllu App) पर स्ट्रीम हो रही है.आखिरी में एक बार फिर से बता दें, ‘जलेबी बाई’ जैसी वेब सीरीज देखने में कोई बुराई नहीं है लेकिन जरा संभल कर. इस तरह की वेब सीरीज पर अपनी प्राइवेसी का अवश्य तौर पर ध्यान रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button